सलमान खान के समर्थन में पीएम नरेंद्र मोदी पर लगाया विदेश में गाय का मांस बेचने का आरोप, गिरफ्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल साइट पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस युवक का नाम जावेद मिर्जा बतलाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के जसपुर से जावेद मिर्जा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जावेद के खिलाफ एक युवक ने पीएम को लेकर सोशल मीडिया पर बेहद ही आपत्तिजनक टिप्पणी करने की शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस ने जावेद मिर्जा को गिरफ्तार कर लिया। बतलाया जा रहा है कि जावेद बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में अदालत द्वारा जेल भेजे जाने से नाराज था।
सलमान खान को मिली सजा से नाराज इस शख्स ने सोशल साइट पर पीएम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। इस शख्स ने अपने पोस्ट के जरिए पीएम पर विदेशों में गाय का मांस बेचने का आरोप मढ़ दिया। यहां आपको बता दें कि अभिनेता सलमान खान को वर्ष 1998 में निर्देशक सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान जोधपुर में काला हिरण का शिकार करने के मामले में अदालत ने दोषी पाया है। इस मामले में कोर्ट ने सलमान खान को 5 साल जेल की सजा सुनाई है। कोर्ट के फैसले के बाद सलमान को तुरंत जेल भेज दिया गया था। हालांकि सलमान खान अभी जमानत पर जेल से बाहर हैं।
सलमान खान को जेल भेजे जाने से नाराज जावेद मिर्जा ने सोशल साइट फेसबुक पर पीएम के खिलाफ ही अपनी भड़ास निकाल दी और उनपर गायों को लेकर बेहद ही आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद साइबर सेल ने कार्रवाई करते उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पीएम के खिलाफ सोशल साइट पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी उत्तर प्रदेश पुलिस ने राज्य से एक युवक को गिरफ्तार किया था। इस शख्स पर पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने का आरोप था। इसी तरह राजस्थान में भी एक शख्स ने पीएम मोदी की अश्लील तस्वीर बनाई थी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इस शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया था।