सागरिका घाटगे संग शादी के बंधन में बंधे जहीर खान, फोटो हुईं Viral

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने 23 नवंबर को बॉलीवुड अभिनेत्री सागरिका घाटगे के साथ शादी रचा ली है। ट्वविटर पर कुछ फोटो वायरल हो रही हैं, जिनमें जहीर-सागरिका जयमाल पहने दिख रहे हैं। ये फोटो सागरिका की दोस्त विद्या मालावड़े ने अपलोड़ की हैं। इस जोड़े ने कोर्ट मैरिज की है, जिसके बाद 27 नवंबर को मुंबई स्थित ताज महल पैलेस एंड टावर में रिसेप्शन दिया जाना है। इस पार्टी में बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट से जुड़े नामी सितारे शामिल होंगे। शादी के दौरान सागरिका ऑरेंज कलर की साड़ी और मरून रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं। वहीं जहीर खान कुर्ते-पजामे में नजर आ रहे हैं।
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने अप्रैल को बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे से सगाई की थी। दोनों काफी समय से रिलेशनशिप में थे और आए दिनों उनके रोमांस की खबरें मीडिया की सुर्खियां बनती जा रही थीं। उस दौरान दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी कर रहे जहीर ने आईपीएल-10 के बीच में ही सागरिका के साथ सगाई कर सबको चौंका दिया था।