सिंधु समझौता स्थगित ही रहेगा, PoK पर भी साफ-साफ बात, एस जयशंकर ने फिर क्लियर किया भारत का रुख

संघर्ष विराम की घोषणा के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच डीजीएमओ स्तर की वार्ता शुरू हुई है. इस वार्ता पर दोनों देशों के बीच के तनाव का भविष्य निर्भर करता है. इस बीच भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान से वार्ता को लेकर फिर से भारत का रूख स्पष्ट कर दिया है. गुरुवार को दिल्ली में होंडुरास दूतावास के उद्घाटन के दौरान एस जयशंकर ने पाकिस्तान से बातचीत को लेकर भारत की स्थितियां फिर से स्पष्ट की. 

सिंधु समझौता स्थगित ही रहेगाः एस जयशंकर

एस जयशंकर ने कहा कि सिंधु समझौता स्थगित ही रहेगा. पाकिस्तान से बातचीत आतंकवाद और Pok पर होगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पाक वार्ता में किसी तीसरे देश देश का दखल नहीं होगा. पाक से सिर्फ पीओके और आतंकवाद पर बात होगी. 

पाकिस्तान के साथ बातचीत आतंकवाद पर होगीः जयशंकर

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, “पाकिस्तान के साथ हमारे संबंध और व्यवहार पूरी तरह से द्विपक्षीय होंगे. यह वर्षों से राष्ट्रीय सहमति है और इसमें बिल्कुल भी बदलाव नहीं हुआ है. प्रधानमंत्री ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान के साथ बातचीत केवल आतंकवाद पर होगी.” 

आतंकियों के बुनियादी ढांचे को बंद करना होगा

उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान के पास आतंकवादियों की एक सूची है, जिसे सौंपे जाने की आवश्यकता है. उन्हें आतंकवादियों के बुनियादी ढांचे को बंद करना होगा. वे जानते हैं कि क्या करना है? हम उनके साथ आतंकवाद के बारे में चर्चा करने के लिए तैयार हैं. ये वे वार्ताएं हैं जो संभव हैं.

दिल्ली में खुला होंडुरास का दूतावास

होंडुरास दूतावास के उद्घाटन के अवसर पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, “हमारे लिए यह बहुत अच्छी बात है कि हमारे पास होंडुरास का नया दूतावास है. वे उन देशों में से एक हैं जिन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले के समय मजबूत एकजुटता व्यक्त की थी. मैं इसकी सराहना करता हूं.”