सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने दिल्ली में बनाए रैन बसेरे, कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर ली चुटकी

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने आई.एस.बी.टी. कश्मीरी गेट में बेघर लोगों को ठंड से बचाने के लिए रैन बसेरे बनाए हैं। पूर्व आप नेता कपिल मिश्रा ने कुछ पिक्चर्स अपलोड करके अरविंद केजरीवाल पर इस साल रैन बसेरा ना बनवाने का आरोप लगाया।। उनके अनुसार इस साल 150 लोग दिल्ली में ठंड से मर चुके हैं। जिसके बाद ट्विटर पर ये मसला चर्चा में आ गया। बाद में दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के महासचिव मनजिन्दर सिंह सिरसा ने बताया कि जब वे इन स्थानों पर पहुंचे तो बेघर लोग खुले अकाश में रात गुजारने के लिए मजबूर थे एवं ठंड से कांप रहे थे। दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने तुरन्त फैसला लिया कि जहां पुलों के नीचे एवं अन्य स्थानों पर ऐसे लोग रह रहे हैं, वहां रैन बसेरे बनाए जाएं। उन्होंने बताया कि दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने अपने कर्मचारियों एवं स्वयंसेवकों को इस काम में लगा दिए, जिन्होंने तंबू एवं अन्य समानों की मदद से 20 घंटों के अंदर ये रैन बसेरे तैयार कर दिए, और शनिवार शाम तक ये बनकर तैयार हो गए। उन्होंने कहा कि यदि दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी यह काम कर सकती है तो आप सरकार को यह काम करने से कौन रोक रहा है?

ट्विटर पर छबि देखें

सिर्फ 12 घंटे में तैयार हुआ रैनबसेरा। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने बढ़ाये मदद के हाथ। कल तक खुले आसमान के नीचे ठंड में काँपते लोगों को मिली छत ओर कंबल। बेघर ने कहा – इस ठंड में आज पहली बार नींद आएगी। काबिलेतारीफ @KapilMishra_IND @mssirsa

 दिल्ली के विधायक ने यह भी कहा कि आप सरकार बेघर लोगों को रैन बसेरे बना कर देने में बुरी तरह असफल रही है। हालांकि इसने बजट में बढ़ोतरी भी की है। उन्होंने बताया कि दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी की इस पहल के बाद अब डी.यू.एस.आई.बी. द्वारा भी काम शुरू किया गया है एवं रैन बसेरे बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने कंबल एवं राजाइयों का प्रबंध करने के साथ ही मेडिकल सुविधा के साथ लंगर का प्रबंध भी किया है। उन्होंने कहा कि हमें यह देख कर दुख होता है कि लोग कुत्तों एवं अन्य जानवरों के साथ सोए हुए हैं।

 

Witness the Change

12 घंटे में हुआ बदलाव

ISBT रिंग रोड पर सिर्फ 12 घंटे में बनाकर तैयार किया “रैन बसेरा”

कल जहां खुले में सो रहे थे सैकड़ो लोग आज वहां टेंट, गद्दा, रजाई, कम्बल, खाना और दवाई भी

आप सभी आमंत्रित है आज रात 12:30 – ISBT रिंग रोड pic.twitter.com/JXpzn8NJOQ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *