सिर्फ 12 घंटे में तैयार हुआ रैनबसेरा। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने बढ़ाये मदद के हाथ। कल तक खुले आसमान के नीचे ठंड में काँपते लोगों को मिली छत ओर कंबल। बेघर ने कहा – इस ठंड में आज पहली बार नींद आएगी। काबिलेतारीफ @KapilMishra_IND @mssirsa
सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने दिल्ली में बनाए रैन बसेरे, कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर ली चुटकी

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने आई.एस.बी.टी. कश्मीरी गेट में बेघर लोगों को ठंड से बचाने के लिए रैन बसेरे बनाए हैं। पूर्व आप नेता कपिल मिश्रा ने कुछ पिक्चर्स अपलोड करके अरविंद केजरीवाल पर इस साल रैन बसेरा ना बनवाने का आरोप लगाया।। उनके अनुसार इस साल 150 लोग दिल्ली में ठंड से मर चुके हैं। जिसके बाद ट्विटर पर ये मसला चर्चा में आ गया। बाद में दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के महासचिव मनजिन्दर सिंह सिरसा ने बताया कि जब वे इन स्थानों पर पहुंचे तो बेघर लोग खुले अकाश में रात गुजारने के लिए मजबूर थे एवं ठंड से कांप रहे थे। दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने तुरन्त फैसला लिया कि जहां पुलों के नीचे एवं अन्य स्थानों पर ऐसे लोग रह रहे हैं, वहां रैन बसेरे बनाए जाएं। उन्होंने बताया कि दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने अपने कर्मचारियों एवं स्वयंसेवकों को इस काम में लगा दिए, जिन्होंने तंबू एवं अन्य समानों की मदद से 20 घंटों के अंदर ये रैन बसेरे तैयार कर दिए, और शनिवार शाम तक ये बनकर तैयार हो गए। उन्होंने कहा कि यदि दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी यह काम कर सकती है तो आप सरकार को यह काम करने से कौन रोक रहा है?