सिर्फ कुर्सी के लिए पाला बदलते हैं नीतीश, अवसरवादी है JDU-BJP गठबंधन… बिहार में NDA पर बरसे खरगे

बिहार के बक्सर जिले में आयोजित ‘जय बापू, जय भीम और जय संविधान’ रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नीतीश कुमार की पार्टी जदयू और भाजपा के गठबंधन पर तीखा हमला बोला. खरगे ने बिहार में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सत्तारूढ़ गठबंधन को ‘अवसरवादी’ करार देते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केवल ‘कुर्सी’ के लिए पाला बदलते हैं.
बक्सर के डलसागर स्टेडियम में हुई कांग्रेस की रैली
बक्सर के डलसागर स्टेडियम में पार्टी की ‘जय बापू, जय भीम और जय संविधान’ रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने बिहार के लोगों से इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को सत्ता से बाहर करने की अपील की.
कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया, ‘‘नीतीश कुमार और भाजपा के बीच गठबंधन अवसरवादी है. यह राज्य के लोगों के लिए अच्छा नहीं है. नीतीश कुमार सिर्फ ‘कुर्सी’ (मुख्यमंत्री पद) के लिए पाला बदलते हैं. जद(यू) प्रमुख ने महात्मा गांधी की हत्या करने वाली विचारधारा से हाथ मिला लिया है.”
1.25 लाख करोड़ के पैकेज का क्या हुआः खरगे
कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि बिहार के लिए 1.25 लाख करोड़ रुपये के पैकेज के प्रधानमंत्री मोदी के वादे का क्या हुआ. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ‘‘झूठ की फैक्टरी” चला रहे हैं. खरगे ने दावा किया, ‘‘बिहार के लोगों को नीतीश कुमार से पूछना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 18 अगस्त 2015 को बिहार के लिए 1.25 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का जो वादा किया था, उसका क्या हुआ? मोदी जी झूठ की फैक्टरी चला रहे हैं.’