सिर्फ 20 मिनट में चंडीगढ़ से शिमला, शुरू हुई हेली-टैक्सी
हिमाचल प्रदेश के शिमला और चंडीगढ़ के बीच की दूरी सोमवार को हेली-टैक्सी सेवा शुरू होने से महज 20 मिनट रह गई है। राज्य सरकार ने हेलीकॉप्टर सेवा ऑपरेटर पवन हंस लिमिटेड के सहयोग से चंडीगढ़-शिमला मार्ग पर हेली टैक्सी सेवा शुरू की है जिससे पहले यात्रा में लगने वाले चार घंटों का समय कम होकर महज 20 मिनट का रह गया है। इस सेवा का प्रति व्यक्ति किराया 2,999 है और यह एक बार 19 लोगों को साथ ले जा सकती है। यह सप्ताह में दो बार परिचालित होगी।
हेलीकॉप्टर सेवा जब्बारहट्टी स्थित शिमला हवाईअड्डे से सुबह आठ बजे उड़ान भरेगा और यह चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीयहवाईअड्डे पर सुबह 8.20 बजे पहुंच जाएगा। चंडीगढ़ से शिमला के लिए उड़ान सुबह नौ बजे होगी और यह 9.20 बजे शिमला पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि यात्रियों की प्रतिक्रिया के आधार पर हेली टैक्सी सेवा की आवृत्ति बढ़ाई जाएगी। वहीं, शिमला और चंडीगढ़ के बीच यात्रा में सड़क द्वारा चार घंटों का समय लगता है। मुख्यमंत्री जयराम थाकुर ने शिमला से इस सेवा का हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि इससे राज्य में पर्यटन उद्योग को काफी मदद मिलेगी।
हालांकि इससे पहले कर्नाटक की राजधानी बंगलुरू के एयरपोर्ट पर भी हेली टैक्सी की सुविधा शुरू हो चुकी है। बता दें कि इस हेली टैक्सी का किराया किसी लग्जरी कैब के सामान ही होता है। एयरपोर्ट से सिटी तक जाने के लिए 5-7 सीटर वाली कोई भी लग्जरी टैक्सी सवारी से 3 हजार से 4 हजार रुपए तक का किराया वसूलती है।
हेली टैक्सी के जरिए यात्री कार या कैब के मुकाबले जल्द से सिटी और एयरपोर्ट तक का सफर तय कर सकते हैं। ऑपरेटर्स द्वारा हेलीकॉप्टर सर्विस थंबी एविएशन लिमीटिड से करार किया गया है ताकि यात्री की मांग पर आसानी से एयरपोर्ट से सिटी और सिटी से एयरपोर्ट तक के लिए हेली टैक्सी की सुविधा पहुंचाई जा सके। हेली टैक्सी के बारे में बात करते हुए राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि हेली टैक्सी की सविधा से यात्री लग्जरी टैक्सी के जितना किराया देकर अपनी यात्रा छोटी कर सकेंगे।