सीएम मनोहर पर्रिकर की सेहत पर खबर लिखने वाले पत्रकार पर गोवा सरकार ने लिया एक्शन
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के खराब स्वास्थ्य की खबर फैलाने और बाद में इसे वापस ले लेने वाले पत्रकार को सोमवार को विधानसभा परिसर में जाने से रोक दिया गया। गोवाजंक्शन डॉट कॉम के हरीश वोल्वोइकर को सोमवार को गोवा विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन सुरक्षाकर्मियों ने विधानसभा भवन परिसर में जाने से रोक दिया। वोल्वोइकर ने संवाददाताओं से कहा, “मुझे मनमाने ढंग से परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया गया। मेरे पास विधानसभा परिसर में प्रवेश के लिए जरूरी पास है और यहां मैं पिछले कुछ वर्षों से आता रहा हूं।”
गोवा के विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद सावंत के ओएसडी आत्माराम बार्वे से वोल्वोइकर की इस मसले पर बहस भी हुई। पत्रकारों से बातचीत में बार्वे ने वोल्वोइकर को विधानसभा भवन परिसर में प्रवेश करने से रोक की बात स्वीकार की और कहा, “हम विधानसभाध्यक्ष से बात करेंगे।” जब प्रमोद सावंत से वोल्वोइकर को रोकने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “वह कौन है?”
उन्होंने कहा कि वह मसले की जांच करेंगे। गोवाजंक्शन डॉट कॉम ने शनिवार को पर्रिकर के ‘गिरते स्वास्थ्य’ के बारे में समाचार दिया था जिसे बाद में इसे वापस ले लिया था। दूसरी तरफ, गोवा में सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी) के नेता और गोवा के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री सुदीन धवालीकर को मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की अनुपस्थिति में सदन का नेता चुना गया है। पर्रिकर का फिलहाल मुंबई के लीलावती अस्पताल में अग्न्याशय से संबंधित बीमारी का इलाज चल रहा है।
मुख्यमंत्री की सेहत की स्थिति को देखते हुए, गोवा विधानसभा के 33 दिन के बजट सत्र को घटाकर चार दिन कर दिया गया है। कांग्रेस ने हालांकि सत्र में कटौती का विरोध किया है। भारतीय जनता पार्टी के राज्य अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने यहां पत्रकारों से कहा, “मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की अनुपस्थिति में धवलीकर को सदन का नेता चुना गया है। भाजपा के विधायक फ्रांसिस डिसूजा को सदन में भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है।” बजट सत्र की अवधि में कटौती का निर्णय कार्य मंत्रणा समिति की सोमवार को हुई बैठक में लिया गया।