सीएम योगी आदित्य नाथ के कार्यक्रम में सैंकड़ों लोगों के सामने उतरवा दिया गया महिला का बुर्का, सामने आया वीडियो
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की बलिया रैली में कथित तौर पर एक मुस्लिम महिला का बुर्का उतरवाने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार रैली स्थल पर सीएम योगी के आने से पहले पुलिस ने महिला का बुर्का उतरवा दिया। पुलिस अधिकारी बाद में बुर्का भी अपने साथ ले गए। महिला की पहचान सायरा के रूप में की गई है। जिनका कहना है कि वो रैलियों में हमेशा बुर्का पहनकर जाती हैं, लेकिन इससे पहले किसी ने कभी उन्हें बुर्का उतारने को नहीं कहा।
पूरी घटना का वीडियो अब न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारी समेत तीन पुलिसकर्मी मुस्लिम महिला के पास आते हैं और बुर्का उतारने के लिए कहते हैं। इस दौरान महिला बुर्का के उपरी हिस्से को उतारकर किसी अन्य कपड़े से सिर ढक लेती हैं लेकिन पुलिस अधिकारी उन्हें काले रंग का पूरा लिबास उतारने के लिए कहती हैं। तब महिला सैकड़ों लोगों के सामने पूरा बुर्का उतार देती हैं। इस दौरान आसपास बैठी अन्य महिलाएं तालियां बजाती हुई नजर आईं।