Code of conduct.
सुप्रीम कोर्ट के जजों की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बीजेपी सांसद परेश रावल ने उठाए सवाल, नियमों का दिया हवाला
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) दीपक मिश्रा के कामकाज पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सवाल उठाने वाले सुप्रीम कोर्ट के चार जजों के खिलाफ अब बीजेपी सांसद और एक्टर परेश रावल ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने ट्वविटर के माध्यम से चारों जजों द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पर नियमों का हवाला देते हुए सवाल खड़े किए हैं। परेश रावल ने कोड ऑफ कंडक्ट (आचार संहिता) के उस नियम का हवाला दिया है जिसमें जजों को पब्लिक डिबेट में कुछ भी बोलने की इजाजत नहीं दी गई है। आचार संहिता में लिखा गया है, ‘कोई भी जज राजनीति से जुड़े मुद्दे या ऐसे मुद्दे जो कोर्ट में विचाराधीन हैं उन्हें लेकर जनता के सामने कुछ नहीं बोल सकता या फिर उन मुद्दों को लेकर अपने विचार लोगों के सामने नहीं रख सकता। जज के द्वारा सुनाया गया फैसला ही उसके बारे में बोलेगा, लेकिन किसी जज को मीडिया को इंटरव्यू देने की इजाजत नहीं है।’
Paresh Rawal✔@SirPareshRawal