सुब्रमण्‍यन स्‍वामी ने किया ऐसा ट्वीट कि एनडीटीवी को खरी-खोटी सुनाने लगे लोग

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम बजट से पहले संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन से एनडीटीवी पर आर्थिक सर्वेक्षण को लेकर एंकर रवीश कुमार ने खास बातचीत की। इसको लेकर भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ऐसा ट्वीट किया कि लोग एनडीटीवी को खरी-खोटी सुनाने लगे। सुब्रमण्यम स्वामी ने एक वेबसाइट का आर्टिकल शेयर करने के साथ उसकी हेडिंग कोट करते हुए  ट्वीट किया। आर्टिकल की हेडिंग थी- Mr. Arvind Subramanian, why are you giving interviews to NDTV, which has committed financial frauds?

स्वामी की ओर से शेयर आर्टिकल में सवाल उठाया गया था कि- अरविंद सुब्रमण्यम आपने क्यों एनडीटीवी को इंटरव्यू दिया, जो वित्तीय घपले में फंसा है। आर्टिकल में लिखा गया था कि सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार का ऐसे टीवी चैनल को इंटरव्यू देना जो कि वित्तीय गड़बड़ियों को लेकर सीबीआई, ईडी और सेबी की जांच का सामना कर रहा है, चौंकाने वाला है। एक कॉलमनिस्ट होने के नाते अरविंद सुब्रमण्यम को इससे जागरूक रहना चाहिए था। क्योंकि वह वित्त मंत्रालय के साथ काम करते हैं। खबर में एक प्रोफेसर आर वैद्यनाथन का ट्वीट भी दिया गया। इसके बाद लोगों ने इस ट्वीट के बाद ट्रोल करना शुरू किया। अधिकांश लोगों ने एनडीटीवी को खरी-खोटी सुनाई तो कुछ ने स्वामी को भी ट्रोल कर सवाल उठाया कि सिर्फ एनडीटीवी को ही क्यों निशाना बनाया जा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *