सुषमा स्वराज की मदद को पाकिस्तान ने बताया चाल, कहा- हमें बेवकूफ बना रहा भारत
भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा बॉर्डर पार के मरीजों को मेडिकल वीजा देकर उनकी मदद करने को पाकिस्तान ने ‘भारत का धोखा’ बताया है। यह चौंकाने वाला बयान मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को रिहा करने के पाकिस्तान के एेलान के कुछ दिन बाद आया है। हालांकि सुषमा स्वराज की दरियादिली की पूरी दुनिया में तारीफे हो रही है। एेसे में पड़ोसी देश की ओर से एेसा बयान आना हैरान करने वाला है, क्योंकि इससे उसी के नागरिकों को फायदा पहुंच रहा है। इस शर्मनाक बयान के बाद सोशल मीडिया पर बड़ी बहस छिड़ गई है। हालांकि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि भारत हमें बेवकूफ नहीं बना सकता, यह करुणा का भावना नहीं, बल्कि राजनीति है।