सूरज पाल अमु ने रिपब्लिक रिपोर्टर को दी थप्पड़ मारने की धमकी, कहा- अभी बच्चे हो, अरनब गोस्वामी को भेजता हूं नोटिस

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को लेकर हो रहे विरोध के बीच करणी सेना के नेता सूरजपाल सिंह अमु ने कैमरे के सामने ही रिपब्लिक टीवी के रिपोर्टर को थप्पड़ मारने की धमकी दी है। साथ ही अमु ने रिपब्लिक टीवी के संपादक अरनब गोस्वामी को लीलगल नोटिस भेजने की भी बात कही। दरअसल हुआ ये कि बुझवार को गुरुग्राम में पद्मावत का विरोध कर रहे उपद्रवियों ने बच्चों से भरी स्कूल बस पर हमला बोल दिया। इन लोगों ने स्कूल बस पर पथराव किया। इस घटना से पूरे देश में रोष बढ़ा। इसी मुद्दे पर रिपब्लिक टीवी का रिपोर्टर सूरजपाल अमु के घर इंटरव्यू लेने पहुंचा था। रिपोर्टर को इंटरव्यू देते-देते अमु बुरी तरह भड़क गए। हुआ ये कि रिपोर्टर ने उनसे कहा कि आपने तो कहा था कि अगर पद्मावत रिलीज़ हो गई तो मैं अपनी दाढ़ी कटवा लूंगा, क्या अब आप ऐसा करेंगे? दाढ़ी की बात ने अमु को भड़का दिया। अमु रिपोर्टर से बोलने लगे कि अपने शब्द वापस लो। रिपोर्टर ने कहा कि हम नहीं लेंगे क्योंकि आपका वीडियो भी है। बात यहीं नहीं रुकी। रिपोर्टर ने कहा कि आप लोग भड़काऊ बयान दे रहे हैं इसीलिए बच्चों की बस पर हमला हो रहा है। रिपोर्टर ने फिर से पूछा कि अब पद्मावत रिलीज़ हो गई अब आप क्या करेंगे? इसपर अमु ने कहा कि मैं सिनेमाहॉल में जाउंगा और लोगों से फिल्म ना देखने की अपील करूंगा। जवाब में रिपोर्टर ने पूछा कि किसा हॉल में जाएंगे आप? इसपर अमु ने कहा कि अभी तुम बच्चे हो..जाओ अपना काम करो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *