सेंसेक्स 38 हजार के नजदीक, रुपये में मजबूती से अंतिम दिन चढ़ा शेयर बाजार
मुंबई : सकारात्मक वैश्विक रुख, रुपये में मजबूती और विदेशी पूंजी निवेश के बीच बैंकिंग, व्हीकल और आईटी कंपनियों के शेयरों में तेजी दिखाई दी. शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स में 200 से ज्यादा अंक की तेजी देखी गई. कारोबारी सत्र के दौरान करीब 11.10 बजे 30 अंकों वाला सेंसेक्स 234.42 अंक चढ़कर 37,989.31 के स्तर पर करोबार कर रहा है. लगभगर इसी समय 50 अंकों वाला निफ्टी 73.00 अंक की तेजी के साथ 11,416.25 के स्तर पर देखा गया. इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 2.72 अंक की तेजी के साथ 37,754.89 के स्तर पर बंद हुआ था.
दिग्गज कंपनियों में कोटक बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस, मारुति, इंफोसिस और एक्सिस बैंक के शेयर शुरुआती कारोबार में 3.40 प्रतिशत तक मजबूती में रहे. हालांकि हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोल इंडिया, भारती एयरटेल, आईटीसी, टाटा स्टील और बजाज ऑटो के शेयर में गिरावट देखी गई. शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को विदेशी संस्थागत निवेश्कों ने 1,482.99 करोड़ की शुद्ध खरीदारी की. हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशक 817.77 करोड़ रुपये के शेयरों के शुद्ध बिकवाल रहे.
शेयर बाजार में बढ़त और विदेशी पूंजी के निरंतर निवेश से रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 20 पैसे चढ़कर 69.14 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. मुद्रा डीलरों ने कहा कि निर्यातकों के अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली और घरेलू शेयर बाजारों में तेज रुख से रुपये को समर्थन मिला. विदेशी पूंजी के निरंतर निवेश से भी रुपये को ऊपर जाने में मदद मिली. रुपया गुरुवार को 20 पैसे बढ़कर 69.34 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.