सेम डायरेक्शन… BJP सांसद ने शशि थरूर के साथ शेयर की सेल्फी, कांग्रेस सांसद ने दिया जवाब

कांग्रेस सांसद शशि थरूर एक बार फिर अपनी सेल्फी को लेकर चर्चाओं में. इस बार सेल्फी में शशि थरूर बीजेपी सांसद बैजयंत जय पांडा के साथ दिख रहे हैं. बीते कुछ समय कांग्रेस और शशि थरूर के बीच आपसी मतभेद की खबरें आ रही है. इन खबरों के बीच शशि थरूर की नई सेल्फी कई तरह के सवाल पूछ जरूर खड़े कर रही है. इस बार की ये सेल्फी सांसद पांडा ने साझा किया है.
सांसद पांडा ने शुक्रवार रात फोटो शेयर करते हुए कहा कि हम दोनों एक ही दिशा में यात्रा कर रहे थे. उन्होंने ये फोटो साझा करते हुए लिखा कि मेरे मित्र और सहयात्री ने मुझे यह कहने पर शरारती कहा कि हम अंततः एक ही दिशा में यात्रा कर रहे हैं. पांडा के इस पोस्ट का जवाब देते हुए शशि थरूर ने लिखा कि यात्रा के दौरान की सेल्फी थी. मैं सिर्फ एक सहयात्री था. केवल भुवनेश्वर के लिए सहयात्री!मैं कल सुबह कलिंग लिटफेस्ट को संबोधित कर रहा हूं.
आपको बता दें कि बीते दिनों कांग्रेस से बढ़ती नाराजगी के बीच तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता पीयूष गोयल के साथ एक फोटो पोस्ट किया था. ये तस्वीर भारत-ब्रिटेन व्यापार समझौते पर चर्चा के बाद की थी. इस सेल्फी में वह केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और ब्रिटिश व्यापार राज्य सचिव जोनाथन रेनॉल्ड्स के साथ नजर आ रहे थे. उनकी इस तस्वीर के बाद कांग्रेस में उनके भविष्य को लेकर एक बार फिर से चर्चा तेज हो गई थी. तस्वीर में शशि शरूर, पीयूष गोयल रेनॉल्ड्स के साथ मुस्कराते नजर आ रहे थे.
कांग्रेस सांसद ने अपनी तस्वीर को एक्स पर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा था कि वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में बिजनेस एंड ट्रेड के लिए ब्रिटेन के व्यापार राज्य सचिव जोनाथन रेनॉल्ड्स के साथ बातचीत करके अच्छा लगा. लंबे समय से रुकी हुई FTA वार्ता फिर से शुरू हो गई है, जो बहुत स्वागत योग्य है.