सैनिकों की शहादत के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने मुस्कुराते हुए दिया जवाब, पत्रकार ने कसा तंज
पाकिस्तान की ओर से सीमा पर हुई भारी गोलीबारी में भारतीय सेना के कैप्टन सहित चार जवान शहीद हो गए। इस पर एबीपी न्यूज के रिपोर्टर ने केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा से प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने पूरी बात मंद-मंद मुस्कुराते हुए कही। रिपोर्टर ने कहा-अब तो पाकिस्तानी सेना भारतीय जवानों पर मिसाइलों से भी हमला करने लगी है, इस पर महेश शर्मा बोले- ‘‘देखिए पाकिस्तान हमारे धैर्य का इम्तहान न ले, विश्व को पता है कि भारत की ताकत के आगे पाकिस्तान कहीं नहीं टिक सकता। जो कमजोर लोग होते हैं, वे इस तरह की हरकतें करते हैं, वे सामने की लड़ाई नहीं लड़ते।” मुस्कुराते हुए टीवी पर मंत्री के चले इस बयान का वीडियो बनाकर वरिष्ठ टीवी पत्रकार अजीत अंजुम ने ट्वीट किया और कहा, ‘सैनिकों की शहादत पर जब ABP रिपोर्टर ने सवाल पूछा तो मंत्रीजी कितने ग़ुस्से में नज़र आए , देखिए . मुस्कुराहट पर मत जाइए . भावनाओं को समझिए…।’
जीम अंजुम के इस ट्वीट के बाद कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी। चंदन कुमार ने कहा- कल फिर चार जवान शहीद हो गए, एक के बदले 10 मारने की बात कहने वाले फिर कड़ी निंदा करके चले गए