सोना तस्करी मामले में एक्ट्रेस रन्या राव को 3 दिन की रिमांड पर भेजा गया, जानिए कैसे पकड़ी गईं

सोना तस्करी मामले में एक्ट्रेस रन्या राव को 3 दिन की रिमांड पर भेजा गया है. राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की दलीलों के बाद आर्थिक अपराध अदालत ने ये फैसला सुनाया है. अदालती कार्यवाही के दौरान, डीआरआई ने राव की तीन दिन की हिरासत की मांग की तथा राष्ट्रीय सुरक्षा पर संभावित प्रभाव के कारण गहन जांच की आवश्यकता पर बल दिया. एजेंसी ने जोर देकर कहा कि उससे पूछताछ से एक बड़े तस्करी गिरोह से संबंध का पता चल सकता है, जिसके लिए बहुस्तरीय जांच की आवश्यकता है. अभिनेत्री की कानूनी टीम ने इस अनुरोध का विरोध करते हुए तर्क दिया कि ऐसी हिरासत अनावश्यक है. अभियोजन पक्ष ने हालांकि यह कहते हुए जवाब दिया कि इस तरह के संवेदनशील मामलों में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाना चाहिए. दलीलें सुनने के बाद न्यायाधीश ने ये फैसला सुनाया है.
साफ है कि उनकी मुश्किलें बढ़ गईं हैं. अब उनसे कड़ी पूछताछ होगी. कन्नड़ अभिनेत्री को सोमवार रात केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 14.56 करोड़ रुपये मूल्य के 14 किलोग्राम सोने के बार के साथ गिरफ्तार किया गया था, जो हाल के दिनों में सबसे बड़ी सोने की जब्ती में से एक है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस की टीम उनपर उस वक्त शक हुआ, जब उन्हें पता चला कि राव बीते 15 दिनों में चार बार दुबई जा चुकी हैं. इसके बाद उन्हें पहले जांच और बाद में पूछताछ के लिए रोका गया. इसी दौरान पुलिस की टीम को उनके पास से बड़ी मात्रा में सोना मिला. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बेंगलुरु में उतरने के आरोप राव ने कथित तौर पर कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक की बेटी होने का दावा किया और स्थानीय पुलिस कर्मियों से संपर्क कर उसे घर तक पहुंचाया. अधिकारी अब इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या उसके IPS रिश्तेदार सहित किसी कानून प्रवर्तन अधिकारी को उसकी गतिविधियों के बारे में पता था या उसे मदद करने के लिए गुमराह किया गया था.