स्कूल टेक्स्ट बुक में छपा कुछ ऐसा, भड़क गए वीरेंद्र सहवाग

भारतीय क्रिकेट टीम के पू्र्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर किसी ना किसी मुद्दे पर लोगों का ध्यान खींचने की कोशिश करते हैं। सहवाग बेबाकी से अपनी राय रखते हैं, जिसे लेकर उन्हें काफी सराहा भी जाता है। हाल ही में सहवाग ने एक स्कूल टेक्स्ट बुक में कुछ ऐसा देखा, जिस पर भड़क गए। इस पुस्तक में छात्रों को यह पढ़ाया जा रहा है कि एक बड़ा परिवार कभी सुखी जीवन नहीं व्यतीत करता।

सहवाग ने इसका फोटो लेकर ट्वीट किया, जिसके एक पैराग्राफ में लिखा है कि “बड़े परिवार में माता-पिता, दादा-दादी और कई बच्चे होते हैं। एक बड़ा परिवार खुशहाल जिंदगी नहीं बिता सकता।

सहवाग ने इस फोटो के साथ लिखा, “स्कूल की टेक्स्ट बुक में इस तरह की काफी बकवास बातें शामिल हैं। मतलब स्पष्ट है कि टेक्स्ट बुक में कंटेंट के लिए जिम्मेदार अथॉरिटी निरीक्षण ठीक से नहीं कर रही है।”

हाल ही में वीरेंद्र सहवाग बाबा अवतार में भी नजर आ चुके हैं। इस अवतार में आशीर्वाद देने की मुद्रा में बैठे सहवाग ने ट्विटर पर लिखा था, ‘गुरु करना जान कर, पानी पीना छान कर. जय भोले ! जय श्री राम ! जय बजरंगबली !’

बता दें कि अपने करियर में सहवाग ने 104 टेस्ट और 251 वनडे मैच खेले। एकदिवसीय मुकाबलों में सहवाग ने 15 शतक लगाए, जबकि टेस्ट में 8586 रन और वनडे में 8273 रन बनाए हैं। उन्होंने अपना अंतिम वनडे 3 जनवरी 2013 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। वनडे में सहवाग का सर्वोच्च स्कोर 219 रन रहा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सहवाग ने कुल  17253 रन बनाए। उनके नाम टेस्ट मैच में दो बार तिहरा शतक बनाने रिकॉर्ड दर्ज है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सहवाग ने 394 रन बनाए। सहवाग ने टेस्ट में 40 विकेट और वनडे में 96 विकेट लिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *