स्कूल ने पढ़ाने के लिए दिया था आईपैड, स्टूडेंट्स की गंदी फोटोज खींचने लगा टीचर
पेंसिलवानिया के एक स्कूल में एक शिक्षक ने छात्राओं की गंदी तस्वीरें लेकर पेशे की गरिमा और मर्यादा को तार-तार कर दिया। स्पेन के टीचर को छात्रों की गंदी तस्वीरें लेने के जुर्म में पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी शिक्षक को स्कूल की तरफ से जो टेबलेट कम्प्यूटर दिया गया था पढ़ाई-लिखाई में इस्तेमाल करने के लिए था, लेकिन वह उसी से नापाक करतूत को अंजाम देता रहा। वह अपनी जगह से ही छात्राओं की तस्वीरें लिया करता था। शिक्षक की इस करतूत से पर्दा शायद न उठ पाता अगर वह एक छात्रा को अपना टेबलेट इस्तेमाल के लिए नहीं देता। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 34 वर्षीय गैसपारे गैंबिनो नाम के शख्स को 14 छात्राओं की निजता के साथ खिलबाड़ करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया। गैंबिनो ने अपने गूगल ड्राइव में एक फोल्डर बनाकर छात्राओं की गंदी तस्वीरें इकट्ठा की थीं। गैंबिनों को पुलिस ने वायने काउंटी की जेल में भेजा। अदालत ने उसे 10 हजार डॉलर यानी करीब साढ़े 6 लाख रुपये का जुर्माना लगाकर जमानत दे दी।
पेंसिलवानिया के एक स्कूल में एक शिक्षक ने छात्राओं की गंदी तस्वीरें लेकर पेशे की गरिमा और मर्यादा को तार-तार कर दिया। स्पेन के टीचर को छात्रों की गंदी तस्वीरें लेने के जुर्म में पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी शिक्षक को स्कूल की तरफ से जो टेबलेट कम्प्यूटर दिया गया था पढ़ाई-लिखाई में इस्तेमाल करने के लिए था, लेकिन वह उसी से नापाक करतूत को अंजाम देता रहा। वह अपनी जगह से ही छात्राओं की तस्वीरें लिया करता था। शिक्षक की इस करतूत से पर्दा शायद न उठ पाता अगर वह एक छात्रा को अपना टेबलेट इस्तेमाल के लिए नहीं देता। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 34 वर्षीय गैसपारे गैंबिनो नाम के शख्स को 14 छात्राओं की निजता के साथ खिलबाड़ करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया। गैंबिनो ने अपने गूगल ड्राइव में एक फोल्डर बनाकर छात्राओं की गंदी तस्वीरें इकट्ठा की थीं। गैंबिनों को पुलिस ने वायने काउंटी की जेल में भेजा। अदालत ने उसे 10 हजार डॉलर यानी करीब साढ़े 6 लाख रुपये का जुर्माना लगाकर जमानत दे दी।