स्वारगेट रेप केस का आरोपी 60 घंटे बाद भी गिरफ्तार नहीं, तलाश में ड्रोन का इस्तेमाल; गन्ने के खेतों में कैंप कर रही पुलिस

 पुलिस की 13 टीम, डॉग स्क्वायड की मदद, ड्रोन का इस्तेमाल, खेतों में कैंप… लेकिन इन सब के बाद भी पुलिस अभी तक उस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी, जिसने पुणे के स्वारगेट बस डिपो में महिला के साथ रेप किया. पुलिस ने संदिग्ध आरोपी की एक तस्वीर भी साझा की है. आरोपी पर एक लाख रुपए का इनाम भी रखा है. लेकिन अभी तक आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे (37) पुलिस की पहुंच से दूर है. रामदास गाडे की तलाश में पुलिस सड़क के साथ-साथ खेत की भी खाक छान रही है. पुलिस को शक है कि आरोपी गन्ने के खेत में छिपा हो सकता है. पुणे शहर के आस-पास गन्ने के बहुत से खेत हैं. ऐसे में पुलिस गन्ने के खेतों के ऊपर ड्रोन को उड़ाकर आरोपी की तलाश कर रही है. 

आरोपी की तलाश में ड्रोन भी उड़ा रही पुलिस

मंगलवार सुबह हुई इस घटना के 60 घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं. लेकिन आरोपी अभी तक पुलिस से फरार है. उसे पकड़ने के लिए ड्रोन के इस्तेमाल के साथ-साथ पुलिस गन्ने के खेतों में कैम्प भी कर रही हैं. गुरुवार को पुलिस की टीम ने डॉग स्क्वायड की भी मदद ली. पुलिस के जवान खोजी कुत्तों के जरिए पुणे शहर के आस-पास घूमते नजर आए. 

आरोपी की सूचना देने वाले को एक लाख का मिलेगा इनाम

पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया कि आरोपी के बारे में सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि गाडे के बारे में सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा.