हार्दिक पटेल ने की मामूली गलती तो बीजेपी नेता ने ऐसे मारा ताना
पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को बीजेपी के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ऐसा ताना मारा, जिसकी वजह से अब वह ट्विटर पर ट्रोल होने लगे। पटेल ने भगत सिंह द्वारा बोली गईं कुछ पंक्तियां ट्वीट की थीं, जिसमें उन्होंने एक शब्द गलत लिखा था और बग्गा ने उनकी गलती पकड़ते हुए ट्वीट कर कहा कि नकल के लिए भी अकल चाहिए। बग्गा के ट्वीट के बाद पटेल ने अपना पोस्ट ही डिलीट कर दिया। दरअसल, पटेल ने ट्वीट किया था, ‘देश भक्तों को अक्सर लोग पागल कहते हैं। कह दो उन्हें, साइन पर जो जख्म हैं, सब फूलों के गुच्छे हैं, हमें पागल ही रहने दो, हम पागल ही अच्छे हैं।’ यहां उन्होंने सीने की जगह साइन लिख दिया था, जिसके बाद बग्गा ने ट्वीट कर कहा, ‘साइन पर नहीं है भाई सीने पर है, पूरी पंक्ति इस प्रकार है- “ये जो जख्म हैं सीने पर,सब फूलों के गुच्छे हैं”… नकल के लिए भी अक्ल चाहिए।’
बग्गा के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के एक धड़े ने हार्दिक पटेल को ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने कहा कि अगर वह एक दिन भी पढ़े होते तो ऐसी गलती नहीं करते। वहीं एक यूजर ने ट्वीट किया, ‘अगर भगत सिंह की कहानी एक बार पढ़ी होती तो पता चलता, वो धर्म, जाति से कितने ऊपर थे।’ एक यूजर ने कहा, ‘अब तो लगता है कि पढ़ो अभियान भी चलाना पड़ेगा मोदी जी को।’ अन्य यूजर ने लिखा, ‘अगर अकल होती तो आरक्षण की मांग नहीं करते हार्दिक पटेल।’ अकाली दल के प्रवक्ता और दिल्ली के विधायक मजिंदर एस सिरसा ने ट्वीट कर कहा, ‘भाई, सीने को साइन लिखते हैं यह लोग और कहते हैं विकास पागल हो गया है। हार्दिक पटेल ने हिंदी की क्लास बंक करके सीडी देखी है।’ वहीं एक अन्य ट्वीट करते हुए बग्गा ने हार्दिक पटेल को ‘गद्दार’ भी कहा है। उन्होंने लिखा, ‘मोदी जी का नाम लिखते हुए हाथ कांप रहे है ना, ये डर हर गद्दार के दिल में होना चाहिए।’