शनिवार और रविवार की रात को EVM में बड़ी गरबडी करने जा रही है भाजपा,
चुनाव हार रही हैं भाजपा,EVM में गरबडी नहीं होंगी तो ८२ सीट भाजपा को मिल रही है।
हार्दिक पटेल ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप, पत्रकार सागरिका घोष ने किया सपोर्ट तो लोगों ने लगा दी क्लास
गुजरात विधानसभा के लिए वोटिंग हो चुकी है। प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद है। कल यानि सोमवार 18 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी। सोमवार को पता चल जाएगा कि गुजरात का अगला सरदार कौन होगा। हालांकि न्यूज़ चैनल्स के एग्जिट पोल्स के मुताबिक गुजरात में एक बार फिर से बीजेपी की वापसी हो रही है। अब वोटों की गिनती से पहले गुजरात के पाटिदार आंदोलन के मुखिया और युवा नेता हार्दिक पटेल ने शनिवार को ट्वीट कर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हार्दिक पटेल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि – शनिवार औऱ रविवार की रात को बीजेपी EVM में बड़ी गड़बड़ी करने जा रही है। हार्दिक ने ये भी लिखा कि बीजेपी चुनाव हारने जा रही है। अगर EVM में गड़बड़ी नहीं हुई तो केवल 82 सीटें ही बीजेपी को मिलेंगी।
सागरिका के इस ट्वीट पर लोग उनपर ही टूट पड़े। कुछ लोग उनपर हार्दिक पटेल की चापलूसी करने के आरोप लगाने लगे तो कुछ लोग उनपर निजी हमले करने लगे। लोगों ने लिखा कि एक बेवकूफ कुछ भी लिख रहा है और दूसरा बेवकूफ चुनाव आयोग पर ही उंगली उठा रहा है।