हार्दिक पटेल से नजदीकियां कर रहे तेजस्वी? बोले- नफरत के खिलाफ मोहब्बत की लालटेन जलाते रहिए

गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने गुजरात में बिजली की समस्या को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए हाथ में ‘लालटेन’ पकड़ी और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने तुरंत इस ‘लालटेन’ को परोक्ष रूप से अपनी पार्टी राजद के चुनाव चिन्ह से जोड़ दिया। तेजस्वी ने हार्दिक को नफरत के खिलाफ मोहब्बत की लालटेन जलाते रहने की सलाह दे दी। पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर ट्वीट की, जिसमें उन्होंने हाथ में जलती लालटेन ले रखी है। इस तस्वीर को उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘‘आज मैं अपने गांव आया हूं। लेकिन, गांव में बिजली चली गई तो मैंने लालटेन जलाई और अंधेरा दूर किया। बहुत काम आती है लालटेन, आज पता चला!’’

इस ट्वीट को राजद नेता तेजस्वी ने रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘हार्दिक भाई, नफरत के खिलाफ मोहब्बत की लालटेन जलाते रहना है। अन्याय के अंधेरों के खिलाफ न्याय का प्रकाश फैलाना है। डटकर लड़ना और लड़कर जीतना है। नौजवान हैं, संघर्ष के सिवाय करना क्या है?’’ हार्दिक पटेल पाटीदारों के लिए आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन चला रहे हैं। उनके निशाने पर भाजपा है और उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का समर्थन किया था।

Tejashwi Yadav

@yadavtejashwi

हार्दिक भाई, नफरतों के ख़िलाफ मोहब्बत की लालटेन जलाते रहना है। अन्याय के अंधेरों के ख़िलाफ न्याय का प्रकाश फैलाना है। डटकर लड़ना और लड़कर जीतना है। नौजवान है संघर्ष के सिवाय करना क्या है? https://twitter.com/hardikpatel_/status/945001360679886848 

View image on Twitter
Hardik Patel@HardikPatel_

आज मैं अपने गाँव आया हूँ।लेकिन आज गाँव में बिजली चली गई तो मैंने लालटेन जलाई और अँधेरा दूर किया।।बहुत काम आता है लालटेन आज पता चला !!

बता दें कि हार्दिक ट्विटर पर अपनी यह तस्वीर शेयर कर यूजर्स के निशाने पर भी आ गए हैं। कई यूजर्स ने उनपर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। दरअसल हार्दिक ने जिस तस्वीर को शेयर किया है उसमें कथित तौर पर लालटेन से इतर अन्य जगह से भी रोशनी आती हुई मालूम होती है। रोशनी होने के बाद भी लालटेन जलाने पर यूजर्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया है। अशोक शर्मा नाम के यूजर लिखते हैं, “हार्दिक शोले के रामलाल लग रहे हैं। भाजपा वाले सीडी नहीं बना पाएंगे।’”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *