#Rohtas: Class 10th student Dhananjay Kumar declared failed by #Bihar School Examination Board (BSEB) with 2 marks in Hindi; on the contrary RTI revealed he scored 79
हिंदी में 2 नंबर देकर फेल किया गया स्टूडेंट, आरटीआई में खुलासा- मिले थे 79
हमेशा चर्चा में रहने वाला बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड एक बार फिर खबरों में है। इस बार 10वीं कक्षा के एक स्टूडेंट को हिंदी में गलती से 2 नंबर देने के कारण बोर्ड चर्चा में है। बोर्ड ने कक्षा 10 के जिस धनंजय कुमार को हिंदी में 100 में से 2 नंबर देकर फेल घोषित किया था उसे लेकर आरटीआई में बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल आरटीआई में ये बात सामने आई है कि धनंजय को हिंदी में 2 नहीं बल्की 79 नंबर मिले थे। बोर्ड द्वारा दिए गए दो नंबर के कारण धनंजय काफी परेशान था, उसने जांच के लिए आवेदन भी किया था, लेकिन नंबर सही नहीं किए गए, जिसके बाद उसने आरटीआई आवेदन दायर किया। आरटीआई के जवाब के बाद उसे 1 नवंबर को अपनी हिंदी कॉपी की एक फोटोकॉपी मिली, जिसमें उसके नंबर 79 लिखे हुए थे। आरटीआई के जवाब के बाद धनंजय को नई मार्कशीट हासिल करने के लिए 2 हफ्तों का इंतजार करना पड़ा।