हिंदू से ज्यादा रंग-बिरंगे कपड़े तो मुसलमान पहनते हैं, फिर होली के रंग पर हाय-तौबा क्योंः सीएम योगी

लखनऊ:

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली के दौरान यूपी में सियासी घमासान छेड़ने वाले सवालों पर बुधवार को एक इंटरव्यू में बेहद तीखे जवाब दिए. उन्होंने होली के दौरान मस्जिदों को ढके जाने और मुस्लिमों के रंग से परहेज की घटनाओं को जरूरत से ज्यादा तूल देने का आरोप लगाया. योगी ने कहा कि मुस्लिम सबसे ज्यादा रंग बिरंगे कपड़े पहनते हैं, ऐसे में होली के रंगों से परहेज उनका दोहरा आचरण है. होली के दौरान मस्जिद पर रंग डालने की घटना पर योगी ने कहा कि मुहर्रम के जुलूस के झंडे की छाया मंदिर या हिंदू घर के ऊपर भी तो पड़ती है, क्या उससे हिंदू घर अपवित्र हो जाता है? जानिए इस विस्फोटक इंटरव्यू में योगी ने यूपी में सियासी बवाल मचा देने वाले सवाल के जवाब किस तरह दिए.

सवालः बीते साल रामनवमी के मौके पर बंगाल में काफी हिंसा हुई थी. इस बार बीजेपी कह रही है कि वहां रामनवमी पर शोभायात्रा निकालेंगे. क्या उत्तर प्रदेश में भी ईद और रामनवमी पर आपने कोई सख्त निर्देश दिए हैं?
CM योगी आदित्यनाथ: हम लोग प्रशासन के साथ समय-समय पर बैठते हैं और उसके लिए एक एसओपी तय की गई है. उत्तर प्रदेश पहला राज्य है, जिसने उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर धार्मिक स्थलों के माइक की उसके परिसर से बाहर आने वाली आवाज को या तो कंट्रोल किया है या फिर उसे उतारा है. अगर हम उत्तर प्रदेश में यह कर सकते हैं, तो बंगाल में क्यों नहीं हो सकता है. 

100 हिंदू परिवारों के बीच एक मुस्लिम परिवार सबसे सुरक्षित है, उन्हें अपने सभी धार्मिक कर्म करने की स्वतंत्रता होगी. लेकिन क्या 100 मुस्लिम परिवारों के बीच 50 हिंदू सुरक्षित हो सकते हैं? नहीं. बांग्लादेश इसका उदाहरण है. इससे पहले पाकिस्तान इसका उदाहरण था, अफगानिस्तान में क्या हुआ? अगर धुआं है या कोई मारा जा रहा है, तो हमें सावधान हो जाना चाहिए. इसी बात का ध्यान रखने की जरूरत है.”