हिमाचल के सिरमौर में दर्दनाक सड़क हादसा गहरी खाई में गिरी प्राइवेट बस , 14 लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। न्यूज़ एजेन्सी से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार शिमला से कुपवी जा रही एक प्राइवेट बस हरिपुरधार गांव के पास 500 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 14 लोगों की जान चली गई और करीब 52 यात्री घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, बस सड़क से फिसल गई और खाई में पलट गई। बस में 39 लोगों के बैठने की क्षमता थी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है।
शिमला से कुपवी की ओर जा रही थी. जैसे ही बस सिरमौर जिले के हरिपुरधार के पास पहुंची, तभी वह अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई. बस के गिरते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई और मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया. पुलिस और अन्य राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.
