हेमा मालिनी बोलीं- मैंने भी निभाया था राजपूत राजकुमारी का किरदार लेकिन…

संजय लीला भसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीज को लेकर खूब बवाल मचाया गया। लेकिन फिल्म न सिर्फ 25 जनवरी को रिलीज हुई बल्कि फिल्म के दर्शक अच्छी संख्या में फिल्म देखने भी पहुंचे। फिल्म ने अपने पहले दिन बहुत अच्छी कमाई की। इसके अलावा फिल्म को बॉलीवुड स्टार्स के भी काफी अच्छे रिव्यू मिले। फिल्म की आलिया भट्ट ने दिल खोल कर तारीफ की, नील नितिन मुकेश ने तो संजय लीला भंसाली को हिंदी सिनेमा का गॉड तक कह दिया। वहीं हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस आशा पारेख और वहीदा रहमान ने भी फिल्म को लेकर खूब तारीफें की।

इधर, ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने भी हाल ही में संजय लीला भंसाली की फिल्म देखी। ‘पद्मावत’ देखने के बाद हेमा मालिनी कहती हैं, ‘फिल्म का हर फ्रेम वर्क ऑफ ऑर्ट है। हर सीन हर परफॉर्मेंस बहुत कमाल है। मैंने भी राजपूत प्रिंसेस का किरदार निभाया था। मैं विजय आनंद की राजपूत और गुलजार की मीरा थी। लेकिन दीपिका ने जिस हिसाब से अपना रोल निभाया है वह काबिल-ए-तारीफ है। हर भारतीय को यह मास्टरपीस फिल्म देखने की जरूरत है।’

बता दें, फिल्म को देखने के बाद एक्ट्रेस आशा पारेख कहती हैं, ‘देश पागल हो गया है। यकीन मानिए फिल्म देखने के बाद मैं सो नहीं पाई। संजय लीला भंसाली ने कमाल की फिल्म बनाई है।’ आशा पारेख संजय लीला भंसाली की तारीफ करते हुए कहती हैं, ‘जिस तरह से संजय अपने एक्टर्स से फिल्म में काम कराते हैं वह कमाल है। काश मैं 30 साल की होती और भंसाली की हिरोइन होती। मैं दीपिका को उनके बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए बधाई देती हूं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *