हैंडशेक के वक्त ऐसे कन्फ्यूज हुए ट्रंप कि सोशल मीडिया पर अब उड़ रही खिल्ली
फिलीपींस में हो रहे 31वें आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान ली गई एक फोटो की वजह से सोशल मीडिया का एक धड़ा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ट्रोल कर रहा है। दरअसल इस सम्मेलन में शामिल हुए देशों के राष्ट्राध्यक्षों को सोमवार को एक ग्रुप फोटो खिंचानी थी, जिसमें सभी को क्रॉस हैंड के साथ हैंडशेक करना था। इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप ये भूल गए कि उन्हें केवल सिंपल हैंडशेक नहीं करना है बल्कि क्रॉस हैंडशेक करना है। सभी देशों के बीच एकता को प्रदर्शित करने के लिए क्रॉस हैंडशेक करके एक चेन बनाना था, लेकिन ट्रंप कन्फ्यूज हो गए।
ट्रंप ने अपने राइट साइड (दाईं ओर) खड़े वियतनाम के प्रधान मंत्री गुयेन जुआन के साथ ही दोनों हाथों से हैंडशेक किया, जिसकी वजह से चेन टूट गई। हालांकि ट्रंप ने तुरंत ही अपनी भूल सुधारते हुए लेफ्ट साइड (दाईं ओर) खड़े फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो ड्यूटेटे से हाथ मिला लिया, लेकिन ये क्षणिक घटना कैमरे में कैद हो गई और अब इन्हीं तस्वीरों की वजह से डोनाल्ड ट्रंप को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है।
31वें आसियान शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फोटो सोर्स- REUTERS)