हॉन्गकॉन्ग पर रिकॉर्ड जीत के बाद भी भारत से मैच को लेकर चिंतित है पाकिस्तान
दुबई : पाकिस्तान ने एशिया कप-2018 में हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ एकतरफा जीत से शानदार शुरुआत की. अब उसका मुकाबला भारत से होना है. इसे भारत का दबाव ही कह सकते हैं कि पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद इस जीत के बावजूद भी अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर फिक्रमंद हैं. उन्होंने हॉन्गकॉन्ग पर जीत के बाद कहा कि उनकी टीम को अगर एशिया कप के बहुप्रतीक्षित मैच में भारत को हराना है तो उसे अपने खेल में काफी सुधार करना होगा. भारत और पाकिस्तान की टीमें बुधवार को आमने-सामने होंगी.
पाकिस्तान ने रविवार रात को एशिया कप में हॉन्गकॉन्ग को आठ विकेट से हराया था. यह पाकिस्तान की एशिया कप में दूसरी सबसे बड़ी जीत है. वह इससे पहले 2008 में बांग्लादेश को 10 विकेट से हरा चुका है. जब पाकिस्तान ने जीत दर्ज की, तब 158 गेंद फेंकी जानी बाकी थीं. गेंदों के अंतर के लिहाज से भी यह पाकिस्तान की एशिया कप में दूसरी सबसे बड़ी जीत है. अब हॉन्गकॉन्ग का अगला मैच भारत से 18 सितंबर को होगा.