₹50 हजार में मिल रहा मोबाइल? कैदी ने जेलर पर लगाए गंभीर आरोप, CM को दो बार यहीं से मिली थी धमकी

 राजस्थान की हाई सिक्योरिटी श्यालावास जेल (Central Jail Shyalawas) से एक बार फिर ऐसा मामला सामने आया है, जिसने जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस बार एक बंद कैदी का मोबाइल से बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो में कैदी ने जेलर विकास बगड़िया (Vikas Bagadia) पर 50 हजार रुपये की रिश्वत लेकर मोबाइल और दूसरी सुविधाएं मुहैया कराने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं, उसने यह भी दावा किया है कि 22 मार्च को हरियाणा के कुछ कैदियों को सेल से बाहर निकाला गया था.

‘ठेके पर होता है पैसों का लेनदेन’

कैदी ने यह वीडियो 28 मार्च 2025 को बनाया था, जिसमें वह साफ-साफ आरोप लगाता है कि श्यालावास जेल में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है. दावा किया गया है कि जेल में मोबाइल मिलने के लिए जेलर और डीजी ऑफिस के पास मौजूद ठेके के जरिए पैसे वसूले जाते हैं. हालांकि NDTV राजस्थान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

जेलर ने आरोपों को बताया बेबुनियाद

जेलर विकास बगड़िया ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने बताया कि संबंधित कैदी का नाम राजू उर्फ रिच्छपाल है, जो अपने ही चाचा की हत्या के आरोप में सजा काट रहा है. जेल प्रशासन का कहना है कि आरोपी कैदी आदतन झूठी शिकायतें करता है और उसे 23 जुलाई 2025 को ही जयपुर जिला जेल ट्रांसफर किया गया है. इस पूरे मामले में पापड़दा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. वहीं, दौसा कलेक्टर देवेंद्र कुमार यादव ने इस मामले को गंभीर मानते हुए सख्त कार्रवाई की बात कही है.

इसी जेल से CM को दो बार मिली धमकी

बताते चलें कि इसी जेल से सीएम भजनलाल शर्मा को दो बार जान से मारने की धमकी दी गई थी. उस वक्त भी जेल प्रशासन ने श्यालावास हाई सिक्योरिटी जेल में सर्च अभियान चलाया था और तलाशी के दौरान दो एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किए थे. बीते कुछ समय में यहां से 12 से अधिक मोबाइल बरामद हो चुके हैं, जिसके चलते कई जेल प्रहरी और अधिकारियों पर कार्रवाई भी हो चुकी है. अब एक बार फिर मोबाइल से वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में सवाल खड़े हो गए हैं.