10वीं पास के लिए रक्षा मंत्रालय में नौकरी का मौका, जानिए आवेदन की आखिरी तारीख
रक्षा मंत्रालय में 10वीं पास वालों के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर है। विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख 2 नवंबर, 2017 है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। भर्तियां 50 पदों पर होनी है। इनमें ड्राइवर, रसोइया और फायरमैन पदों पर भर्ती होनी है। नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को 2 नवंबर से पहले आवेदन करना होगा। चलिए अब विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। आवेदन करने के लिए आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरकर इस पते पर भेजना होगा- कमान्डेंट, 60 Coy ASC (Sup) टाइप G, त्रिमुल्गेरी P.O, सिकंदराबाद -500015 (TS). ड्राइवर के 04 पद, कुक के 01 पद, फायरमैन के 21 पद, श्रमिक के 20 और चौकीदार के 08 पदों पर भर्ती होनी है।
आवेदकों के लिए आयुसीमा भी तय की गई है। अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों की उम्र 25 साल से कम की नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ये आयु सीमा 18 से 28 साल के बीच की तय की गई है। अब जानते हैं इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम किन शैक्षणिक योग्यताओं का होना अनिवार्य है। सभी पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम 10वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं ड्राइवर पद के लिए भारी वाहन चलाने का लाइसेंस और 2 साल का अनुभव होना जरूरी है। वहीं फायरमैन का फायर एक्सटिंग्विशर, हाउस फिटिंग्स और फायर इंजन्स, ट्रेलर्स और पम्प्स का इस्तेमाल और मेंटेनेंस की जानकारी होना जरूरी है। आवेदन करने के लिए आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरकर, उसके साथ जरूरी दस्तावेज की सेल्फ अटेस्टिड कॉपी भेजनी होगी। वहीं ज्यादा जानकारी आप रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं।