बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत

बिहार में शुक्रवार (8 जून) को कई इलाकों में आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया, जिसकी चपेट में आकर कम से कम 10 लोगों की मौत गई। पुलिस के मुताबिक सहरसा, दरभंगा, समस्तीपुर और खगड़िया जिले में आकाशीय बिजली गिरने से लोगों की मौत हुई। सहरसा जिले के अलग-अलग इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में 4 लोगों की मौत हुई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के कडुआ गांव में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से बगीचे में खेल रहे 10 वर्षीय मनीष और अविनाश की मौत हो गई, जबकि तुर्की गांव में रेणु कुमारी के आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। इसी तरह, सलखुआ थाना क्षेत्र के गोसपुर गांव में भी एक व्यक्ति की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है, जिसकी पहचान राम सागर के रूप में की गई है। इधर, दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के बैरोबथनाहा गांव में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान महादेव और हरेराम यादव के रूप में हुई है, जबकि एक अन्य घटना में जनार्दन राम और मदन यादव की मौत हो गई। ये सभी लोग खेतों में काम कर रहे थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *