आंध्र प्रदेश में पुल के खंभे से टकराकर पलटी 30-40 लोगों से भरी नाव, दो शव बरामद, कई लापता

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी में करीब 30-40 लोगों से भरी एक नाव निर्माणाधीन पुल के खंभे से टकराकर पलट गई। हादसे में 10 लोग लापता बताए जा रहे हैं। दूरदर्शन न्यूज के मुताबिक खोज ऑपरेशन में दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं और 20 लोगों के बचाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौके पर खोज ऑपरेशन चल रहा है। हादसा नाव चालक की गलती से हुआ या किसी और वजह से, यह कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। एएनआई के द्वारा ट्वीट गई तस्वीरों से पता चल रहा है कि नदी में नाव जिस खंभे से टकराई, वह निर्माणाधीन पुल का लगता है। किनारे पर खड़े लोगों की भीड़ दिखाई देती है, संभवत: वे बचाए गए लोग हो सकते हैं। राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के सूत्रों के मुताबिक नाव में ज्यादातर छात्र सवार थे, जो दो शव बरामद किए गए हैं वे भी छात्रों के ही बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि गोदावरी की सहायक नदी गौतमी में यह हादसा हुआ। सूत्रों के मुताबिक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने जिलाधिकारियों को बचाव कार्य के लिए निर्देश दिए हैं।
Andhra Pradesh: A boat with more than 40 people in it has capsized in East Godavari after ramming into a bridge’s pillar, 10 people have been reported missing. Search operation is underway. pic.twitter.com/gNMkzSR20Q
— ANI (@ANI) July 14, 2018
आंध्र प्रदेश: गोदावरी नदी में डूबी 30 लोगों को ले जा रही नाव, 20 लोगों को बचाया गया, 2 शव बरामद, बचाव कार्य जारी pic.twitter.com/W1g7XE2h2M
— दूरदर्शन न्यूज़ (@DDNewsHindi) July 14, 2018
बता दें कि तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) और मोदी सरकार के बीच राजनीतिक घमासान के चलते आंध्र प्रदेश राष्ट्रीय स्तर पर मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 18 जुलाई से शुरू हो रहे मॉनसून सत्र के दौरान कभी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का हिस्सा रही तेलुगू देशम पार्टी मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है। हाल में टीडीपी प्रमुख और राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने विजयवाड़ा में हुई पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक में सांसदों से कथित तौर पर मोदी सरकार के खिलाफ पर्याप्त समर्थन जुटाने के लिए कहा था।