पाकिस्तान में एक सैन्य चौकी पर हुए आत्मघाती हमले में 11 सैनिकों की मौत और 13
पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम में स्वात जिले में एक सैन्य चौकी पर हुए आत्मघाती हमले में एक अधिकारी समेत 11 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए । पाकिस्तानी सेना की मीडिया इकाई ‘इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशन’ ने बयान जारी करते हुए कहा कि स्वात के कबल कस्बे में स्थित सैन्य चौकी के खेल परिसर में हमला हुआ। यह हमला सेना से जुड़ी खेल इकाई पर हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमला उस समय हुआ जब सैनिक बॉलीवाल खेल रहे थे।
स्वात जिला देश के उत्तर-पश्चिम में स्थित खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित है। सेना की मीडिया इकाई अंतर सेवा जन संपर्क (आईएसपीआर) ने एक बयान में बताया कि घटना खैबर पख्तूनख्वा में स्वात जिले की कबाल तहसील में हुई। इसमें बताया गया कि अस्पताल में घायल आठ जवानों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 11 हो गयी।
सेना के बयान में कहा गया कि विस्फोट में 13 लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और तलाश अभियान चलाया। ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के मुताबिक, प्रतिबंधित तहरीक-ए- तालिबान पाकिस्तान ने हमले की जिम्मेदारी ली है ।