गुरुग्राम के 12 पब और बार को पुलिस ने देह व्यापार कराने जैसे गंभीर आरोप लगते हुए किया बंद
मिलेनियम सिटी के गुरुग्राम के एमजी रोड पर स्थित 12 पब और बार पर देह व्यापार कराने जैसे गंभीर आरोप लगने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। रविवार देर रात पुलिस आयुक्त के.के. राव ने इन पब-बार की एनओसी रद्द करने का ऐलान किया।
मीडीया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस आयुक्त राव ने यह ऐलान एमजीएफ मेट्रो पॉलिटन मॉल के बाहर जमा हुए आठ सोसाइटी के लोगों के बीच में किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह और उपायुक्त विनय प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। गुरुग्राम नगर निगम (एमसीजी) की तरफ से संयुक्त आयुक्त वाई.एस. गुप्ता पहुंचे।
गौरतलब है कि एमजी रोड पर स्थित मॉल में पब और बार लंबे समय से देह व्यापार और गलत कार्यों को लेकर सुर्खियों में थे। इसके चलते एमजी रोड पर स्थित सोसाइटी के लोग इन पब और बार में हो रहे अनैतिक कार्यों के खिलाफ लंबे समय से आवाज उठा रहे थे। लोगों ने इस संबंध में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर तक से शिकायत दर्ज कराई थी। स्थानीय लोगों के ग्रुप ने 22 जुलाई को ‘सेव एमजी रोड’ कैंडिल मार्च भी किया था। तब इसमें कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह भी पहुंचे थे और उन्होंने वादा किया था कि वह सात दिन में इसी समय एमजी रोड का गौरव लौटाने के लिए बड़ा ऐलान करेंगे।
तीन मॉल में स्थित: पुलिस आयुक्त ने कैबिनेट मंत्री और उपायुक्त की मौजूदगी में जैसे ही यह ऐलान किया, तो लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। राव ने साफ किया जिन पब-बार की एनओसी रद्द की गई है। इन्हें दोबारा एनओसी नहीं मिलेगी। पब-बार को आबकारी विभाग से लाइसेंस मिलता है, लेकिन इसके बाद उन्हें पुलिस और दमकल से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) लेनी होती है। पुलिस ने जिन पब और बार पर कार्रवाई की वो तीन मॉलों में स्थित हैं। इनमें सहारा मॉल, जेएमडी रिजेंट मॉल और एमजीएफ मॉल हैं। उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने कहा कि महत्वपूर्ण रोड पर गंदा काम नहीं होने दिया जाएगा।