15 करोड़ का फार्म हाउस है मोहम्मद शमी और हसीन जहां के झगड़े की जड़?
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी के बीच जारी विवाद में एक नया मोड़ आ गया है। दरअसल मोहम्मद शमी के करीबी लोगों का कहना है कि दोनों के बीच विवाद की वजह यूपी के अमरोहा में खरीदा गया करोड़ो रुपए का फार्महाउस है। सूत्रों के अनुसार, शमी अमरोहा के अली नगर गांव में खरीदे गए फार्म हाउस पर स्पोर्ट्स एकेडमी खोलना चाहते हैं। लेकिन हसीन जहां शमी के इस इन्वेस्टमेंट से खुश नहीं हैं, दरअसल हसीन जहां अमरोहा के बजाए पश्चिम बंगाल में प्रॉपर्टी खरीदना चाहती थी।
शमी द्वारा खरीदा गया फार्म 60 एकड़ यानि कि 150 बीघा जमीन पर फैला है, जिसकी बाजार भाव से कीमत करीब 12-15 करोड़ रुपए बैठती है। खास बात है कि मोहम्मद शमी ने फार्महाउस का नाम अपनी पत्नी हसीन जहां के नाम पर रखा है, लेकिन कानूनी तौर पर फार्म हाउस में हसीन जहां का कोई हिस्सा नहीं है। सूत्रों के अनुसार, अमरोहा में प्रॉपर्टी खरीदने के कारण ही शमी और उनकी पत्नी के वैवाहिक जीवन में खटास आयी है। बता दें कि अमरोहा शमी का गृह जिला है, लेकिन फिलहाल वह पश्चिम बंगाल की तरफ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते हैं। वहीं शमी की पत्नी हसीन जहां भी कोलकाता की रहने वाली हैं।
इससे पहले शमी की पत्नी हसीन जहां ने पिछले हफ्ते मोहम्मद शमी पर कई महिलाओं के साथ विवाहोत्तर संबंध रखने के गंभीर आरोप लगाए थे। हसीन ने ये भी कहा कि शमी और उनके परिजनों ने उन्हें शारीरिक और मानसिक रुप से प्रताड़ित भी किया। हसीन ने शमी के खिलाफ कोलकाता के लालबाजार पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज करायी है। हालांकि शमी इन सभी आरोपों से इंकार करते आ रहे हैं और इसके पीछे किसी साजिश की बात कह रहे हैं। शमी अभी भी अपने परिवार को बचाने की बात कर रहे हैं और उन्होंने इस मामले की जांच की मांग भी की है। हसीन ने शमी पर एक पाकिस्तानी औरत के साथ दुबई में ठहरने और शमी द्वारा मैच फिक्सिंग करने की भी आशंका जाहिर की है। फिलहाल पुलिस ने हसीन जहां द्वारा मिले मोहम्मद शमी के फोन को सीज कर दिया है और मामले की जांच कर रही है।