150 अंक मजबूत खुलने के बाद टूटा सेंसेक्स, निफ्टी 11000 के करीब फिसला
नई दिल्ली: अमेरिका फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. इसका सीधा असर घरेलू शेयर बाजार पर भी देखने को मिला. शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत दी, लेकिन जल्द ही यह तेजी हवा हो गई. एक घंटे के भीतर सेंसेक्स ऊपरी स्तर से करीब 200 प्वाइंट टूट गया. गुरुवार को सेंसेक्स 149 अंक ऊपर 36691 के स्तर पर खुला था. वहीं, निफ्टी 26 अंक ऊपर 11079.80 के स्तर पर खुला था. लेकिन, अब सेंसेक्स 50 अंक की गिरावट के साथ 36490 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 25 अंक की गिरावट के साथ 11028.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतें और फ्यूचर एंड ऑफशंस (F&O) की एक्सपायरी की वजह से बाजार पर दबाव बना हुआ है. इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ने कंज्यूमर डुरेबल्स शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली है. वहीं, पीएसयू बैंक, ऑटो, मेटल और आईटी शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.
शुरुआती कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में दबाव नजर आ रहा है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.36 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.40 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट नजर आ रहा है.