18 मौतों की खबर वाला अखबार पकड़ मुस्कुराते केशव प्रसाद मौर्य का फोटो वायरल, लोग कर रहे ट्रोल
उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोशल मीडिया ट्रोल्स के निशाने पर आ गए। कारण उन्हीं का एक फोटो बना। फोटो में वह मुस्कुराते हुए नजर आ रहे थे। उप-मुख्यमंत्री इस तस्वीर में इसी के साथ एक अखबार भी थामे थे, जिसके पहले ही पन्ने पर वाराणसी हादसे में 18 लोगों की मौत की खबर छपी हुई थी। मौर्य को इस फोटो के लिए जमकर कोसा गया। लोगों ने उन्हें नीच और असंवेदनहीन करार दिया। साथ ही पूछा कि कैसे आप 18 बेगुनाहों की जान जाने के बाद ही मुस्कुरा लेते हैं।
आपको बता दें कि मंगलवार (15 मई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बड़ा हादसा हो गया था। यहां कैंट रेलवे स्टेशन के पास शाम पांच बजे तीन सालों से बन रहे पुल का हिस्सा गिर गया था, जिसके कारण कुल 18 लोगों की जान चली गई थी। हादसे के दौरान पुल पर मजदूर काम कर रहे थे। पुल का गार्डर जब गिरा था, तब वहां ट्रैफिक जाम लगा हुआ था। ऐसे में कुछ चार पहिया और दो पहिया वाहन उसके शिकार हुए थे।