– @nidhi if I remember correctly the day Venod Rai’s Manohar Kahani – C&AG report alleging 1.76 lakh crore scam I did a show on NDTV between 9-10 PM .Perhaps you were anchoring. @svaradarajan was also there. You guys were beating down on me & said this report is a house of cards https://twitter.com/nidhi/status/943787058648186880 …
2जी फैसला: एनडीटीवी की एंकर से बोले कांग्रेस के मनीष तिवारी- उस दिन मुझे ग्रिल किया था, आज विनोद राय को भी करो
कठिन सवाल करने के लिए एनडीटीवी की एंकर निधि राजदान आड़े हाथों ली गई हैं। कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी ने उनसे कहा है कि आपने उस दिन मुझे ग्रिल किया था। अब 2जी घोटाले के फैसले पर तत्कालीन सीएजी विनोद राय को भी ग्रिल कीजिए। बता दें कि 2जी स्कैम पर गुरुवार को फैसला आया है। 1.76 करोड़ के इस घोटाले में सभी 17 आरोपी बरी किए गए हैं। फैसले के बाद तत्कालीन सीएजी विनोद राय भी कांग्रेस के निशाने पर आए हैं। आरोप है कि तब उन्होंने राजनीतिक साजिश रची थी। मनीष तिवारी ने इसी के जरिए एनडीटीवी की महिला एंकर निधि राजदान को घेरा है। कांग्रेसी नेता कुछ दिन पहले एनडीटीवी की एक चर्चा में शामिल हुए थे। राजदान उसे मॉडरेट कर रही थीं। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने तिवारी से कुछ कठिन सवाल किए थे, जिसे लेकर उन्होंने अब उनकी निष्पक्षता पर सवालिया निशान लगाए हैं। हालांकि, निधि ने इस पर अपना जवाब दिया है और कहा कि उनका काम कठिन सवाल पूछना ही है।
मनीष तिवारी ने गुरुवार को इसी बाबत टि्वटर पर लिखा, “निधि, अगर मुझे ठीक से याद है तो उस दिन विनोद राय की मनोहर कहानी- सीएजी रिपोर्ट में 1.76 करोड़ रुपए का घोटाला होने का आरोप लगा था। मैं उस दिन 9-10 के बीच हुए शो में था। आप एंकरिंग कर रही थीं। वरिष्ठ पत्रकार सिद्धार्थ वर्दराजन भी वहां थे। आप लोग मुझ पर हावी हो रहे थे।”