बंगाल में सोशल मीडिया पर फर्जी तस्‍वीरें वायरल करने पर दो पक्षों में हिंसक झड़प में 20 लोग घायल


पश्चिम बंगाल में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक तस्वीर डालने को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई। इस घटना में एक पक्ष के करीब 20 लोग घायल हो गए हैं। सभी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। माहौल तनावपूर्ण हो गया है। स्थिति की गंभीरता तो देखते हुए काफी संख्या में पुलिस बल को घटनास्थल पर तैनात किया गया है। मामला पूर्वा वर्धमान जिले के समुद्रगढ़ का है। बताया जा रहा है कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों के परिवार के सदस्यों की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर आपत्तिजनक बातें लिख उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। दूसरे पक्ष की छवी को खराब करने के लिए यह काम काफी समय से किया जा रहा था। कुछ समय पहले जब पुलिस ने इस मामले में हस्तक्षेप भी किया था। पुलिस के हस्तक्षेप से नाराज दूसरे पक्ष ने बकरीद के दिन नमाज के बाद एक पक्ष के परिवार पर हमला कर दिया। उनकी बुरी तरह पिटाई की। जान से मारने की कोशिश की गई।

इस पूरे मामले पर एक व्यक्ति ने बताया कि, “पिछले कुछ महीनों से हमने यह नोटिस किया कि हमरे परिवार के सदस्यों की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें अापत्तिजनक कैप्शन के साथ फेसबुक पर पोस्ट किया जा रहा है। हमने इस बारे में पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद इस मामले का निपटारा किया गया। लेकिन कल नमाज के बाद कुछ लोगों ने हमारे उपर हमला कर दिया। हमें निशाना बनाते हुए बमबाजी की।” घटना के बाद स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *