बिहार में दिल्ली जा रही एक एक बस के पलटने और आग लगने से 27 लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल
बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले के मोतिहारी में भीषण बस हादसा हुआ है। पुलिस के अनुसार, “यात्रियों को लेकर एक यात्री बस मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही थी तभी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर बगरा के समीप चालक का बस से नियंत्रण हट गया और यह सड़क किनारे एक गड्ढे में जा गिरी। बस के पलटने के बाद इसमें आग लग गई।” हादसे में अभी तक 27 लोगों के मरने की जानकारी सामने आई है। आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या में और इजाफा हो सकता है।
आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया, “इस बस पर कुल 32 लोग सवार थे। अधिकारी ने बताया कि घटना में 12 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की संख्या अभी बढ़ भी सकती है। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है।” ग्रामीणों के मुताबिक, एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी, जिसके बाद उसमें आग लग गई।
हालात को देखते हुए मोतिहारी और मुजफ्फरपुर के अस्पतालों को एलर्ट पर रखा गया है। दैनिक जागरण के अनुसार, बस में 50 से ज्यादा लोग सवार थे। हादसे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवार की बिहार सरकार हरसंभव सहायता करेगी। बिहार के आपदा प्रबंधन और राहत मंत्री दिनेश चंद्र यादव ने दुख जताया है। उन्होंने एएनआई से कहा कि ऐसे मामलों में मृतक के परिजन को 4 लाख रुपये का मुआवजा दिए जाने का प्रावधान है, जो दिया जाएगा।