28-28 घंटे देर चल रही ट्रेन, रेलवे कह रहा- 10 फीसदी तो ही गिरा है पंक्चुअलिटी रेट
ट्रेनों के देर से चलने को लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा फटकार लगाये जाने के कुछ दिनों बाद उत्तर रेलवे ने शनिवार (9 जून) स्पष्ट किया कि रेलवे जोन में बड़े पैमाने पर कार्य जारी रहने के बावजूद गत वर्ष की तुलना में ट्रेनों की समय की पाबंदी में मात्र 10 प्रतिशत की गिरावट है। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विश्वेश चौबे ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आठ जून 2017 की स्थिति के अनुसार जोन में समय की पाबंदी 63 प्रतिशत थी। उन्होंने कहा कि आठ जून 2018 को यह गिरकर 53 प्रतिशत हो गयी थी। उन्होंने कहा, ‘‘ट्रेनों की समय की पाबंदी अब ‘‘डेटा लॉगर’’ द्वारा दर्ज की जा रही है जबकि पहले यह हाथ से की जाती थी। अब यदि ट्रेन एक मिनट भी देर से पहुंचती है तो उसे विलंब से आने के तौर पर दर्ज किया जाता है। इससे इस वर्ष समय की पाबंदी आंकडों में बड़ा अंतर आया है। वहीं काफी कार्य जारी रहने के बावजूद समय की पाबंदी दर में मात्र दस प्रतिशत की गिरावट आयी है।’’
विश्वेश चौबे ने कहा कि जोन में ट्रेनों की संख्या 2008 में जहां 1300 थी, वह 2018 में बढ़कर 1800 हो गई, हालांकि आधारभूत ढांचा उतनी गति से नहीं बढ़ा। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए क्षमता में बढ़ोतरी जरूरी है। यार्ड में इतनी ट्रेनों को संभालने की क्षमता नहीं है।’’ हालांकि रेलवे के दावों और आंकड़ों से इतर देश में कुछ ऐसी ट्रेनें हैं, जो 28 घंटे, 12 घंटे, 10 घंटे और 9 घंटे लेट चल रही हैं। हम आपको दो चार उदाहरण बताते हैं। आनंद विहार से भागलपुर जाने वाली गरीब रथ को यहां से 8 तारीख को ही शाम 4 बजकर 55 मिनट पर खुलना था, लेकिन ये ट्रेन यहां से 9 जून को लगभग 28 घंटे की देरी से खुली। झारखंड की राजधानी रांची से दिल्ली आने वाली ट्रेन संख्या 12817 नौ जून को आनंद विहार लगभग 10 घंटे की देरी से पहुंची। ये ट्रेन अमूमन लेट ही रहती है। आनंद बिहार से हटिया जाने वाली ट्रेन नंब 12818 भी औसतन 8 घंटे लेट चलती है।
उत्तर प्रदेश-बिहार-झारखंड-ओडिशा के लिए अच्छी ट्रेनों में शुमार पुरुषोत्तम एक्सप्रेस भी 5 से 6 घंटे लेट रहती है। 10 जून को ये ट्रेन नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 9 घंटे दिखा रही है।
पंजाब के अमृतसर से बिहार के जयनगर जाने वाली शहीद एक्सप्रेस भी लेट-लतीफ ट्रेनों की श्रेणी में आती है। ये ट्रेन 8 जून को अपने पहले स्टेशन से ही 7 घंटे लेट खुली थी। नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम के मुताबिक ये ट्रेन औसतन 12 घंटे लेट चलती है।