28,000 अरब रुपये के कर्ज में डूबा है पाकिस्तान और सेना बोली, ‘हम भारत से युद्ध को तैयार’
इस्लामाबाद/नई दिल्ली : पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को कहा है कि वह भारत से जंग के लिए तैयार है, लेकिन अपने लोगों के हित में अमन-चैन की राह पर चलना पसंद करती है. पाकिस्तानी सेना ने यह प्रतिक्रिया भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत की उस टिप्पणी के बाद जाहिर की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारतीय सैनिकों की जघन्य हत्या का बदला लेने के लिए सख्त कार्रवाई की जरूरत है.
आपको बता दें कि पाकिस्तान की सेना भले ही युद्ध लड़ने जैसी बात कर रही हो, लेकिन पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति इस वक्त सही नहीं है. पाकिस्तान पर मौजूदा समय में 28 हजार अरब रुपये के कर्ज का बोझ है.