3000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये तक कम हो गई इन स्मार्टफोन्स की कीमत
मार्केट में नए नए स्मार्टफोन्स आ रहे हैं। इसे देखते हुए कंपनियां अपने पुराने स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती कर रही हैं। हम आपको कुछ ऐसे ही स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत में 3,000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये तक की कटौती की गई है।
SAMSUNG Galaxy S8 Plus: सैमसंग Galaxy S8 Plus को 74,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत में 9,090 रुपये की कटौती कर दी है। इसे अब 65,900 रुपये खरीदा जा सकता है।
HTC U Ultra: HTC ने इस स्मार्टरफोन को 59,990 रुपये में भारत में पेश किया था। अब इस स्मार्टफोन को 45,098 रुपये में ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। इसमें 5.7 इंच की डिस्प्ले के साथ 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसकी कीमत में 14,892 रुपये की कटौती की गई है।
Vivo V5 Plus: इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 25,990 रुपये में लॉन्च किया था। अब इस स्मार्टफोन की कीमत में 3,000 रुपये की कटौती की गई है। इस स्मार्टफोन को 22,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।
LG V20: V20 को कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन को 54,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया था। LG V20 की कीमत में 25,000 रुपये की कटौती की गई है। इसे अब 29,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।
HTC 10: इस स्मार्टफोन को 52,990 रुपये में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद इस स्मार्टफोन की कीमत में 10,000 रुपये की कटौती की गई है। वहीं, अब HTC 10 स्मार्टफोन को 42,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy A7 (2017): इस स्मार्टफोन को 33,490 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था, जिसके बाद इस स्मार्टफोन की कीमत में 7,590 रुपये की कटौती कर दी गई। वहीं, अब Samsung Galaxy A7 (2017) स्मार्टफोन को 25,900 रुपए में रुपये में खरीदा जा सकता है।