दिल्ली की गौशाला में बीते दो दिनों के अंदर 36 गायों ने तोड़ा दम, जाँच कर रही डॉक्टरों की टीम
राजधानी दिल्ली के एक गौशाला में दो दिन के अंदर 36 गायों की अचानक मौत हो जाने के कारण हलचल पैदा हो गई। दिल्ली के चावला इलाके स्थित आचार्य सुशील गौशाला में बीते दो दिनों के अंदर 36 गायों ने दम तोड़ दिया। पुलिस और डॉक्टरों की एक टीम मामले की छानबीन के लिए गौशाला में ही मौजूद है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस और डॉक्टरों का कहना है कि किसी बीमारी के कारण इन सभी गायों की मौत हुई है। मामले की पड़ताल की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के बावजूद भी प्रशासन की तरफ से गौशाला में कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई थी।
इससे पहले अलीराजपुर जिले से भी गौशाला में गायों की मौत की खबर सामने आ चुकी है। यहां कुछ दिनों पहले नानपुर में गोपाल गौशाला में दो दिन के अंदर 25 गायों ने दम तोड़ दिया था। इस मामले की भी जांच की जा रही है। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि शुरुआती जांच में यह सामने आया था फूड प्वाइजनिंग की वजह से गायों की मौत हुई थी। यहां भी लोगों ने यह बताया था कि सरकार की तरफ से गौशाला को अनुदान तो मिलता था, लेकिन गायों को गंदगी में रखा जाता था। उन्हें उसी गंदगी में खाना भी दिया जाता था।