गाजियाबाद में 4 मंजिला इमारत हुई धराशायी, कई मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका
गाजियाबाद के मसूरी इलाके में एक 4 मंजिला इमारत के धराशायी होने की खबर है। इमारत निर्माणाधीन थी और कई मजदूर इसमें काम कर रहे थे। 6 मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका जतायी जा रही है। मलबे में दबी एक महिला को बचा लिया गया है। एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और टीम ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य शुरु कर दिया है। घटना मसूरी की आकाश नगर कालोनी की बतायी जा रही है। खबर के अनुसार हादसे के वक्त बिल्डिंग में 13 लोग काम कर रहे थे। शुरुआती जांच में पता चला है कि धराशायी होने वाली इमारत अवैध थी और जिस कालोनी में इमारत बनायी जा रही थी, वह कालोनी भी बिना प्रशासन की इजाजत के बनायी गई है। चश्मदीद लोगों का कहना है कि इमारत में दरार थी और शायद यही दरार हादसे की वजह बनी। फिलहाल एक और व्यक्ति को मलबे से जिंदा निकाल लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी इलाके में 2 इमारतें धराशायी हो गईं थी। इस हादसे में 9 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी और एनडीआरएफ की टीम 4 दिन के बाद मलबा साफ कर सकी थी। इमारतों के गिरने के पीछे निर्माण की घटिया क्वालिटी का कारण बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में बिल्डर समेत 4 लोगो को गिरफ्तार भी किया है।