‘5 मिनट में मुसलमानों का सफाया!’ थाने पहुंचे बीजेपी विधायक, कहा- मेरे नाम पर फर्जी बयान कर रहे वायरल

मुजफ्फरनगर के खतौली से भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने पुलिस में फर्जी बयान वायरल होने की शिकायत दर्ज कराई है। विधायक, विक्रम सिंह सैनी ने शिकायत में अज्ञात लोगों पर सोशल मीडिया पर में उनके नाम पर मुस्लिम समुदायों के खिलाफ एक बयान फैलाने का आरोप लगाया है। गुरुवार (8 जून) की शाम को विधायक जानसठ थाने पहुंचे और दावा किया कि फर्जी बयान के स्‍क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। विधायक के अनुसार, उस बयान में कहा गया है कि उन्‍होंने हाल ही में कहा कि मुस्लिम समुदाय का सफाया करने में सिर्फ पांच मिनट लगेंगे। मुजफ्फरनगर दंगों के मामले में आरोपी सैनी ने कहा, ”यह पूरी तरफ फर्जी (बयान) है।”

जानसठ के एसएचओ प्रेम वीर राणा ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्‍ट की धारा 67 (आपत्तिजनक कंटेंट को इलेक्‍ट्रॉनिक फॉर्म में सार्वजनिक करना या बांटना), आईपीसी की धारा 504 (शांतिभंग करने के लिए जानबूझकर बयान देना) और धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत केस दर्ज किया है।

विक्रम सिंह सैनी मुजफ्फरनगर दंगों के मामले में एक साल जेल में रह चुके हैं और उनपर राष्‍ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगा है। इसी साल फरवरी में उन्‍होंने कहा था कि परिवार नियोजन के आदर्श ”हम दो, हमारे दो” का पालन उन्‍हें करना चाहिए जो ”हम दो, हमारे 25” के सिद्धांत पर चलते हैं। विधायक ने मांग की थी कि जब देश की जनसंख्‍या को नियंत्रित करने के लिए कानून नहीं बनता तब तक हिन्‍दुओं को भी और बच्‍चे पैदा करने की इजाजत मिलनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *