5 स्टेप में लॉक करें अपने कंप्यूटर की फाइल्स और फोल्डर

कंप्यूटर का इस्तेमाल लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके साथ-साथ ही खतरे भी बढ़ते जा रहे हैं। लोग इसमें अपना पर्शनल डेटा रखते हैं। अगर किसी का पर्शनल डेटा किसी के हाथ पड़ जाए तो यह काफी खतरनाक साबित हो सकता है। इससे बचने के लिए आप अपने कंप्यूटर में मौजूद डेटा की फाइल और फोल्डर को लॉक कर सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट विंडो में फाइल्स और फोल्डर को लॉक करने के लिए इनक्रिप्टिंग फाइल्स सिस्टम (EFS) दिया गया है। इसकी मदद से हम किसी भी कंप्यूटर में मौजूद फाइल और फोल्ड को लॉक कर सकते हैं और दूसरे यूजर्स से अपने डेटा को बचा सकते हैं। यह Windows 10, Windows 8.1, Windows 8, Windows Vista और Windows XP में काम करता हैं, तो आइये हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने कंप्यूटर में अपने पर्शनल डेटा की फाइल और फोल्डर को लॉक कर सकते हैं।

ऐसे करें लॉक

1- सबसे पहले आप उस फोल्डर या फाइल पर जाएं जिसे आप लॉक करना चाहते हैं।

2- अब उस फोल्डर या फाइल पर माउस का राइट की क्लिक करें। आपके सामने कई आप्शन आएंगे। इनमे से Properties पर क्लिक करें।

3- अब आपके सामने एक नई पॉपअप विंडो खुलेगी, जिसके General Tab में Advanced Button पर क्लिक करें।

4- अब फिर से एक नई पॉपअप विंडो खुलेगी। यहां पर मौजूद आप्शन में से Encrypt Contents To Secure Data को Tick कर दें।

5- अब नीचे के OK बटन पर क्लिक कर दें। कुछ ही देर में ये फोल्डर इनक्रिप्ट हो जाएगा। ऐसा करने के बाद आपका फोल्डर लॉक हो जाएगा, लॉक होने के बाद यह हरे रंग का दिखेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *