ट्विटर ऑडिट रिपोर्ट: पीएम मोदी के 45% तो राहुल गांधी के 49% फॉलोअर्स फर्जी, सीएम केजरीवाल का ये है आंकड़ा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट फॉलोअर्स को लेकर चौंकाने वाली बात सामने आई है। ट्विटर ऑडिट रिपोर्ट में पीएम मोदी के 45 फीसदी फॉलोअर्स फर्जी बताए गए हैं। जबकि उनके 55 फीसदी फॉलोअर्स को सही बताया गया है। ट्विटर ऑडिट रिपोर्ट की मानें तो पीएम के 1,82,95,185 फॉलोअर्स असली हैं जबकि 1,44,91,884 फॉलोअर्स फर्जी पाए गए हैं। रिपोर्ट को आखिरी बार करीब दो महने पहले अपडेट किया गया है। भाजपा नेताओं के फर्जी ट्विटर फॉलोअर्स की बात करें तो इसमें केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का नाम सबसे ऊपर नजर आता है। ट्विटर पर राजनाथ सिंह के 64 फीसदी फॉलोअर्स फर्जी बताए गए हैं। जबकि उनके 36 फीसदी फॉलोअर्स असली पाए गए। रिपोर्ट में राजनाथ के 21,05,049 फॉलोअर्स असली हैं जबकि 36,30,780 फॉलोअर्स फर्जी पाए गए हैं। ट्विटर फॉलोअर्स के मामले में उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू का आंकड़ा सबसे सही रहा है। उनके 73 फीसदी फॉलोअर्स सही पाए गए जबकि 27 फीसदी फॉलोअर्स फर्जी पाए गए। ट्विटर पर भाजपा पेज की बात करें तो इसके 71 फीसदी फॉलोअर्स फर्जी हैं। जबकि महज 29 फीसदी फॉलोअर्स को सही बताया गया है। रिपोर्ट के अनुसार भाजपा के 20,043 फॉलोअर्स असली है जबकि 48,597 फॉलोअर्स फर्जी हैं।
दूसरी तरफ कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट की बात करें तो उनके 49 फीसदी फॉलोअर्स फर्जी बताए गए हैं। रिपोर्ट में 51 फीसदी फॉलोअर्स असली पाए गए हैं। रिपोर्ट में राहुल गांधी को फॉलो करने वाले 8,54,365 असली है जबकि 8,01,381 फॉलोअर्स नकली हैं। वहीं कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के 69 फीसदी फॉलोअर्स फर्जी पाए गए जबकि सिर्फ 31 फीसदी फॉलोअर्स ही सही पाए गए। रिपोर्ट की मानें तो कांग्रेस के 7,09,102 फॉलोअर्स असली हैं जबकि 15,34,893 फॉलोअर्स फर्जी हैं।
रिपोर्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (एएपी) प्रमुख अरविंद केजरीवाल का प्रदर्शन निराशानजक रहा है। उनके सिर्फ 22 फीसदी फॉलोअर्स ही असली पाए गए हैं जबकि उनके फर्जी फॉलोअर्स की संख्या 78 फीसदी है। केजरीवाल के 26,84,229 फॉलोअर्स असली पाए गए हैं जबकि 90,37,295 फॉलोअर्स फर्जी हैं। आप नेता कुमार विश्वास के 47 फीसदी फॉलोअर्स सही है जबकि उनके 53 फीसदी फॉलोअर्स फर्जी हैं। दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट की बात करें तो इसके 67 फीसदी फॉलोअर्स फर्जी हैं। जबकि महज 33 फीसदी फॉलोअर्स सही पाए गए हैं।