चर्च में पांच पादरियों पर लगा महिला को ब्लैकमेल कर यौन उत्पीड़न करने का आरोप, चर्च ने हटाया

केरल के एक चर्च में पांच पादरियों द्वारा एक महिला का यौन उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है। मामले के खुलासे के बाद आरोपी पादरियों को उनके पद से हटा दिया गया है। केरल के कोट्टायम जिले के थिरुवल्ला में रहने वाले महिला के पति ने एक ऑडियो क्लिप शेयर की है। इस ऑडियो क्लिप में पीड़िता के पति ने बताया है कि उसकी पत्नी के साथ एक पादरी ने शादी से पहले बलात्कार किया था। पीड़िता के पति का कहना है कि शादी के बाद भी पादरी ने उसकी पत्नी का यौन शोषण किया। बेटी के बैप्टिज्म कार्यक्रम के दौरान पीड़िता ने चर्च के एक अन्य पादरी के सामने यौन शोषण करने की बात स्वीकार की, लेकिन इस पादरी ने भी महिला को ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया और उसके साथ यौन संबंध बनाए।

महिला के पति ने ऑडियो क्लिप में बताया कि दूसरे पादरी ने यह बात अन्य पादरियों को भी बतायी। इस तरह कुल पांच पादरियों ने महिला को ब्लैकमेल कर उसके साथ यौन संबंध बनाए। महिला के पति ने फिलहाल इस मामले की जानकारी मलानकारा ऑर्थोडॉक्स चर्च को बतायी है, जिसके बाद आरोपी पादरियों को उनके पद से हटा दिया गया है, हालांकि अभी तक उनके नामों का खुलासा नहीं किया गया है। पीड़िता के पति ने इस ऑडियो क्लिप में अपनी और पत्नी की पहचान सार्वजनिक नहीं की है। फिलहाल इस मामले में अभी तक पुलिस केस नहीं किया गया है। पुलिस का कहना है कि अभी तक उसे इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है, शिकायत मिलने के बाद उचित कारवाई की जाएगी।

इस पूरे मामले पर चर्च के प्रवक्ता का कहना है कि पादरियों पर लगे आरोप काफी पुराने हैं और उनकी सत्यता जानने के लिए मामले की जांच की जा रही है। चर्च के प्रवक्ता ने यह भी कहा कि यदि आरोपी पादरियों के खिलाफ पुख्ता सबूत मिलते हैं तो चर्च यह मामला पुलिस को सौंप देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *