6 साल पहले महाराष्ट्र सरकार ने किया था घर देने का वादा, तब से इंतजार ही कर रहा यह हॉकी खिलाड़ी
ऐसा कई बार देखने को मिला है कि जब खिलाड़ी भारत का नाम रोशन करते हैं तो सरकार उन्हें बहुत कुछ देने का वादा कर बैठती हैं लेकिन जब उन वादों को पूरा करने का समय आता है तो सरकार नजरअंदाज करती हुई दिखाई देती है। हाल ही में साक्षी मलिक ने हरियाणा सरकार पर आरोप लगाया था कि 2016 के ओलम्पिक खेलों में कांस्य पदक जीतने के बाद उन्हें नौकरी दी जाएगी जो कि उन्हें नहीं दी गई। साक्षी ने इस मामले को लेकर एक ट्वीट भी किया था जिसके बाद बवाल हो गया था। ऐसा ही कुछ एक हॉकी खिलाड़ी के साथ भी हुआ है। इस खिलाड़ी का नाम युवराज वाल्मिकी है। युवराज का नाम उन दिनों सुर्खियों में था जब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलते हुए बेहतरीन गोल किया था।
युवराज के इस शानदार प्रदर्शन के बाद महाराष्ट्र सरकार ने उससे वादा किया था कि उसे घर दिया जाएगा लेकिन 6 साल बीत जाने के बाद भी युवराज सरकार द्वारा उनके वादे को पूरा करने की उम्मीद लगाए हुए हैं। दो दिन पहले सोशल मीडिया के जरिए युवराज ने शिकायत कर सरकार से अपना वादा पूरा करने की मांग की है। फिलहाल युवराज अपने परिवार के साथ मरीन लाइन स्थित 100 स्क्वॉयर फीट के एक अपार्टमेंट में रहते हैं। युवराज ने अपने ट्वीट में लिखा कि मैं 60 मैचों में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर चुका हूं, मैंने अपना खून-पसीना देश को दिया है जिसके लिए मुझे गर्व है।